चंडीगढ़, 30 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 31 वायुसेना पार्क में (त्रिवेणी) पीपल, बरगद और नीम के साथ अशोक के पौधे लगाए। संस्था की महासचिव मीरा शर्मा अफवा वायुसंगनी महिलाओं एवं बच्चों के साथ पौधारोपण की मुहिम शुरूआत की और लोगों से एक पौधा अपने घर के आसपास लगाने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया पीपल, बरगद और नीम जिसे हम त्रिवेणी कहते हैं इसमें ब्रह्मा विष्णु और साक्षात भगवान शंकर का वास होता है। त्रिवेणी के जड़ से लेकर पत्तों तक की दवा बनती है और हमें भरपूर ऑक्सीजन देती है। पिछले 18 वर्षों से उनकी मुहिम चल रही है कि हर एक पार्क में एक त्रिवेणी का पौधा जरूर लगाएं और अपनी संस्कृति एवं पर्यावरण को बचाएं।