राठ त्रिपट्टी विकास समिति के चेयरमैन बने हुकमसिंह रावत

Spread the love

चण्डीगढ़, 30 अगस्त। राठ त्रिपट्टी विकास समिति, चण्डीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन, चडीगढ़ में आम बैठक रखी गई जिसमें सर्वप्रथम 2019-20 का आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया, जिसे आपसी सहमति से पास कर दिया गया। तत्पश्चात पूरी टीम को भंग करके नई टीम का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे हुकमसिंह रावत को चेयरमैन व गजे सिह असवाल को प्रधान चुना गया। इनके अलावा मान सिह भंडारी को उपप्रधान, आनन्द सिह राणा को महासचिव, हरी सिह पवांर को सचिव, दलीप सिंह रावत को कोषाध्यक्ष, दरवान सिह भंडारी को कोषनिरिक्षक, विक्रम सिंह पवाँर को मालमंत्री, मनमोहन सिंह कंडारी को प्रेस सचिव व राजे सिह रावत को सांस्कृतिक सचिव नियुक्त किया गया जबकि प्रदीप सिह गुसाईं, भारत सिह कंडारी, अमर सिंह कंडारी, नरेन्द्र सिंह नेगी व दिलवर सिह नेगी को सगंठन सचिव चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *