चंडीगढ़, 29 अगस्त। केवी 3बीआरडी गाइड की सरोजिनी नायडू इकाई ने 28 अगस्त 2021 को कालीबाड़ी परिसर में पौधरोपण किया गया। युवा गाइडों ने पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक छोटा कदम उठाते हुए समाज के प्रति एक सेवा का भाव प्रकट किया।
टीम लीडर्स जोगिंदर कौर ने बताया कि गाइडों ने बढ़चढ़ कर पौधारोपण किया। इस कैंप के माध्यम से बच्चों एवं समाज में पौधरोपण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। बच्चों को इस दौरान पौधे से होने वाले फायदों के बारे में जाना। कैंप में एचडब्ल्यूबी सुनीता, गाइड आकांक्षा शांडिल, सिदरा शेखो, वंशिका, विश्व, अवतार कौर, भव्य आदि ने भाग लिया।