श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता के पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त

Spread the love

चंडीगढ़, 27 अगस्त। प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इस प्रतियोगिता में समस्त राष्ट्र के सभी जिलों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता सर्वप्रथम जिला स्तर पर आयोजित होगी, जिला स्तर के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अक्टूबर माह में होने वाली अगले चरण की प्रतियोगिता में यानी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसी प्रकार प्रांत स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को नवंबर माह माह में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम स्थान के विजेता को 5100, द्वितीय स्थान के विजेता को 3100 एवं तृतीय स्थान के विजेता को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम स्थान के विजेता को 51000, द्वितीय स्थान के विजेता को 21000 एवं तृतीय स्थान के विजेता को 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
भगवान श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन करने वाली कविता का काव्य पाठ ही इस प्रतियोगिता में मान्य होगा, और प्रतिभागी को किसी अन्य कवि की रचना का ही काव्य पाठ करना होगा। आप को बता दे कि राष्ट्रीय कवि संगम ने गत वर्ष भी दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें संस्था ने दिल खोलकर बच्चों को प्रोत्साहित किया था। पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विदित हुआ कि इस बार, पिछले वर्ष के प्रतिभागियों से कहीं अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और 31 अगस्त 2021 तक प्रतिभागियों की सँख्या तीव्रता से बढ़ेगी। इसी क्रम में संगम की चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) इकाई ने भी पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। संस्था के संरक्षक एवं ट्रस्टी कुलभूषण गोयल, संरक्षक एवं ट्रस्टी रमेश मित्तल, प्रभारी एवं ट्रस्टी सुरेंद्र सिंगला, ट्रस्टी डी.के. तिवारी अध्यक्षा संतोष गर्ग, उपाध्यक्ष नेहा शर्मा एवं महासचिव अनिल चिंतित ने कार्यकारिणी बैठक में प्रतियोगिता के पंजीकरण बढ़ाने पर और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया।
सविता गर्ग ‘सावी ने बताया कि श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजीकरण की कोई भी फीस नहीं है इसके अलावा प्रतियोगिता में पंजीकरण एवं किसी भी जानकारी के लिए जिला प्रतियोगिता संयोजको से सम्पर्क कर सकते हैं , सविता गर्ग ‘सावी’ पंचकूला 95011-67168  ,रंजन मंगोत्रा, मोहाली 98155-53051 हरेंद्र सिन्हा चंडीगढ़ 9631506118 प्रेषक ,अनिल शर्मा ‘चिंतित’ महासचिव, 9812017510 ,संतोष गर्ग, अध्यक्ष, 9356532838 राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *