चण्डीगढ़, 27 अगस्त। उत्तराखंड भ्रातृ संगठन, दरिया 28 अगस्त दिन शनिवार को गढ़वाल भवन सेक्टर 29, चंडीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने जा रहा है। संस्था के महासचिव दीपक उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष तो कोरोना महामारी के कारण भव्य स्तर पर यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था और इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन कोविड गाइडलाइन्स के अनुरूप ही किया जाएगा। इसमें छोटे बच्चे भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को बताया गया है। कार्यक्रम गढ़वाल भवन में सायं 08.00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा एवं इसमें सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत व उनकी मंडली कृष्ण जी की लीलाओं का गुणगान करेंगे तथा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। भक्तजनों के लिए रात्रि के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।