नेहा वर्मा का कोरोना वरियर्स को समर्पित मोटीवेशनल सॉन्ग “हैलो इंडिया” मेयर ने किया रिलीज

Spread the love

चण्डीगढ़, 27 अगस्त। पत्रकार नेहा वर्मा अब संगीत की दुनिया में भी प्रवेश कर गई हैं। उनके इस प्रयास और सपने को साकार कर रहा है स्पॉट लाइट 24 मीडिया प्रोडक्शन, जिसके बैनर तले उन्होंने हैलो इंडिया टाइटल से एक मोटिवेशनल सॉन्ग रिलीज किया है, जिसे चंडीगढ नगर निगम के मेयर रविकांत शर्मा ने रिलीज किया। इसका लेखन खुद नेहा वर्मा ने किया है और धुनें तैयार की हैं जबकि संगीत जाने-माने संगीत निर्देशक संतोष कटारिया ने दिया है और आवाज बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान व सृष्टि भंडारी ने दी  है। वीडियो निर्देशक वीरेंद्र कुमार पंडित ने इसे खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया है।
नेहा वर्मा ने बताया कि यह एक कोविड 19 महामारी पर मोटिवेशनल गीत है, “हेलो इंडिया”, जिसके जरिए कोरोना पीड़ितों और प्रभावितों को जागरूक करना और उनका हौसला बढ़ाना है। इस सॉन्ग के जरिये यह संदेश दिया गया है कि फिर से खुशहाल होगा इंडिया…। ये सॉन्ग कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है,  वहीं प्रशासन और मीडिया द्वारा कोविड महामारी में किए गए कार्यों को सैल्यूट किया गया है। इसमें करीब 36 आर्टिस्ट्स और आम पब्लिक व सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लेकर एक एक लाइन से इसे पिरोया है और अहिंसा का संदेश दिया है।    
नेहा वर्मा पत्रकार ने उन सभी कलाकारों, जिनमें विशेष तौर पर गायक आलमगीर खान, सृष्टि भंडारी, सेलिब्रिटी मृणाल देश राज, अभिनेत्री लेजली त्रिपाठी, नाटी किंग कुलदीप शर्मा और टीवी पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी अनुशा जोशी, कर्म कौर, हनी लेखवानी, नवदीप बंधू, मोहित शर्मा, पल्लवी पिंगे, शिवानी, रजिन्द्र पंवर, संगीता शर्मा, पुरुषोत्तम मेहता, गुरदीप कौर और बलकार सिंह आदि शामिल हैं, के प्रति आभार प्रकट किया है।
इस गीत में काम करने वाले कलाकारों, बाल कलाकार शन्या, मनप्रीत कौर ने नेहा वर्मा का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कि उन्हें खुशी  है कि वे इस मोटिवेशनल सॉन्ग का हिस्सा बने हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *