चंडीगढ़, 26 अगस्त। श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 डी, चण्डीगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 30 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुगण आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री के मुखारविंद से इस दिव्य कथा का रसपान करेंगे। कथा का समय शाम 5 से 7 बजे तक निश्चित किया गया है। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 30 अगस्त को रात्रि 9.00 से 12.00 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। रात्रि 12.10 बजे भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक होगा इसके बाद चरणामृत व प्रसाद वितरण किया जाएगा।