चंडीगढ़, 26 अगस्त। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के चंडीगढ़ स्थित प्रादेशिक जनसंपर्क ब्यूरो (आरओबी) ने आज चंडीगढ़ में अपने दो दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने का कार्यक्रम चंडीगढ़ के बुरैल में आयोजित किया गया।
बिक्रम सिंह गिल, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), यूटी चंडीगढ़ और पंजाब, जो मुख्य अतिथि थे, ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। निदेशक ने युवाओं को कड़ी मेहनत से अर्जित देश की स्वतंत्रता की सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
संजना वत्स, जिला युवा अधिकारी, चंडीगढ़ मुख्य वक्ता थे। डॉ. प्राची मलिक, एनएसएस इंचार्ज, सेक्टर 32 स्कूल और रोहित शर्मा, एनवाईके वालंटियर ने भी एनएसएस की भूमिका पर संबोधित किया। एनएसएस और एनवाईके चंडीगढ़ की सक्रिय भागीदारी से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रादेशिक जनसंपर्क ब्यूरो, चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली नाटक एवं अन्य कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया।