चंडीगढ़, 26 अगस्त। श्री दुर्गा माता मंदिर मां बनभौरी पीपली वाला टाउन मनीमाजरा (चंडीगढ़) में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। यह जानकारी कमेटी के चेयरमैन नराता राम बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर कमेटी की तरफ से विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। कमेटी के प्रधान सुभाष बंसल ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के मंदिर में ना आए , मंदिर में आने के पश्चात श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। कमेटी के महासचिव संदीप कटोच ने बताया कि मंदिर प्रबंधक कमेटी ने कोविड-19 से बचने के लिए मंदिर में सैनिटाइजर एवम मास्क का भी विशेष प्रबंध किया गया है श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना रहे। इसके अलावा कमेटी के विभिन्न सदस्य मंदिर में व्यवस्था बनाने में अपना योगदान देंगे, ताकि सभी श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन कर सके। इस मौके पर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मखन मिश्री, धनिया के लड्डू के अलावा फल का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।