चंडीगढ़, 26 अगस्त। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने नगर निगम की नई कमिश्नर नंदिता मित्रा का गर्मजोशी से वीरवार को स्वागत किया।
चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के मुलाजिमों के केंद्रीय संगठन, कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का डेलीगेशन नगर निगम की नई कमिश्नर नंदिता मित्रा को मिला। डेलीगेशन ने नई कमिश्नर को फूलो के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा नगर निगम के मुलाजिमों के लंबे समय से पेंडिंग पड़े मसलों को हल करने का भी अनुरोध किया।
माननीय कमिश्नर ने मांगों पर चर्चा के लिए जल्द मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया है। डेलिगेशन में प्रधान सतिंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार, कैशियर किशोरी लाल, कानूनी सलाहकार राकेश कुमार गुप्ता, दलजीत सिंह, कमल कल्याण, मर्गेशन, रवी चंदर, संतोष सिंह, राम फल, राजिंदर सिंह, करोड़ी राम, रविंदर सिंह जयपाल आदि शामिल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ने दी।