परीक्षा मूल्यांकन के लिए 1 से 7 सितम्बर तक भिवानी बोर्ड ने तिथियाँ निर्धारित की

Spread the love

चंडीगढ़, 25 अगस्त- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा अगस्त-2021 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों से ऑनलाइन भरवाने हेतु 1 सितंबर से 7 सितम्बर, 2021 तक तिथियां निर्धारित की गई हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत यह परीक्षाएं सभी शिक्षण संस्थाओं में ही करवाई जानी हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा  अगस्त-2021 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन  आगामी 1 सितंबर से 7 सितम्बर, 2021 तक भरे जाने हैं। सभी संस्थाएं  प्रवेश वर्ष 2018-20, 2019-21 एवं 2020-22 (डी.एल.एड.) के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।
उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि 7 सितम्बर, 2021 उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपए प्रति संस्थान जुर्माने के साथ स्वीकार की जाएंगी। किसी संस्था को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ईमेल आई.डी. jangrasandeep652@gmail.com & onlineded2021@gmail.com व दूरभाष नम्बर 01664-254300 व 254309 व मोबाइल नम्बर 7206497088 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *