नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर व सहजाद को पुलिस ने किया गिरफतार

Spread the love

चण्डीगढ़, 25 अगस्त। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर और उसके साथी सहजाद को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है और जबरन धर्मातंरण मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजका मेव पुलिस थाना में मनोज नाम के व्यक्ति ने 21 अगस्त, 2021 को एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर ने उसका जबरन धर्मांतरण करवाया है। इसी प्रकार, 22  अगस्त, 2021 को देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने भी नूंह के पुलिस थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर व उसके साथी द्वारा उसका भी जबरन धर्मांतरण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों ही मामले अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है जो इन मामलों व इससे जुड़े मामलों की पूरी तहकीकात करेगी। उल्लेखनीय है कि सीआईडी व केन्द्रीय एजेंसी भी इन मामलों में अपनी जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *