चंडीगढ़, 25 अगस्त। अखिल भारतीय परिवार पार्टी द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 25 अगस्त को देश में,जनता हड़ताल का आह्वान किया गया था। अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य ने पंजाब, चंडीगढ़ प्रभारी दीपांशु शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के जीरकपुर में भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर दीपांशु शर्मा ने कहा सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाकर जनता को बढ़ती हुई महंगाई से राहत देनी चाहिए, जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 को पार कर चुके हैं, उससे लोगों के जीवन पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, और मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए जीवन यापन करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। दीपांशु ने बताया जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तब तक अखिल भारतीय परिवार पार्टी भारत के हर वर्ग की आवाज बन कर महंगाई के विरोध में हर महीने की 25 तारीख को पूरे देश में जनता हड़ताल करेगी, और जनता से अपील करेगी कि हर महीने की 25 तारीख को पेट्रोल और डीजल ना खरीदें ,अब समय आ गया है जब पूरे देश को महंगाई के विरोध में एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा जब तक जनता जागेगी नहीं तब तक महंगाई भागेगी नहीं ,यह जनता का आंदोलन है और इस आंदोलन को जनता ही सफल बनाएगी, इस अवसर पर सतविंदर सिंह, विशाल सैनी, विनय, संदीप, नीरज, अमनदीप आदि मौजूद रहे।