चंडीगढ़, 24 अगस्त। नगर निगम के वार्ड नम्बर 5 मनीमाजरा से दिसबंर माह में होने वाले चुनाव में जो कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश करना चाहता है उसके लिए ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय भजनी ने कांग्रेस के दफ्तर माड़ी वाला टाऊन में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व वार्ड नम्बर 5 से ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह गाबी व सचिव सचिन ने की। इसमे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रामेशवर गिरी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। इस बैठक में एक दर्जन कांग्रेस के नेताओं ने अपनी दावेदारी के लिए अपने नाम ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह गाबी को दिए। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इस बैठक में बोलते हुए ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का हक है चुनाव की टिकट के लिए दावेदारी पेश करने का। हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि हम जो पार्टी के अच्छे उम्मीदवार है उनके नाम आगे भेजे जाएं और आगे हम देखेंगे कि इनका पार्टी में क्या योगदान रहा है हम अपने लेवल पर सर्वे भी करेंगे। इसकी सारी रिपोर्ट बनाकर हम पवन बंसल को व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला को सोपेंगे। जिससे पार्टी फैसला ले सके कि टिकट किस को दी जाए ताकि हम यहाँ से नगर निगम चुनाव जीत सकें।
इस बैठक में पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, प्रदेश सचिव सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाबा, मलकीत सिंह, शाम सिंह, बुआ सिंह, अशोक कुमार, रामेश गोयल, एसएस परवाना, रामप्रकाश चौधरी, रईस अहमद, राजेश अग्गरवाल, अंग्रेज सिंह, प्रदीप मनचंदा लवली, रणजीत गौत्तम, किशोरी लाल, रविंदर बिट्टा, सुभाष धीमान, मुबारक हसन आदि उपस्थित थे।