चण्डीगढ़, 24 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग यूटी चण्डीगढ़ और न्यू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 36-डी ने मंगलवार को मिलकर टीकाकरण कैंप लगाया। जिसमें एसएमओ डॉक्टर रमिता ढिल्लों की टीम से डॉक्टर पूजा, डॉक्टर संगीता, अमनदीप कौर, कमलजीत सिंह, पुरुषोत्तम, मनजिंदर सिंह और न्यू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 36-डी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मार्केट कमेटी अध्यक्ष अनुज कुमार सहगल ने बताया कि इस टीकाकरण के माध्यम से 42 लोगों को पहली और 32 लोगों को दूसरी, कुल 74 लोगों को खुराक दी गई। कमेटी अध्यक्ष अनुज कुमार सहगल ने सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर 35 की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम का तहे दिल से स्वागत किया और लोगों को जागरूक करके इस टीकाकरण मुहिम का पूरा फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया ताकि हम अपनी इस भारत को करोना मुक्त कर सकें। इस मौके पर आशीष चौधरी, संदीप बंसल, सुधीर सिंह, मनीष ढींगरा, वरुण, सचिन, चेतन शर्मा, सुमित कथूरिया एवं अनेक विशेष रूप से उपस्थित रहे।