चंडीगढ़, 23 अगस्त। देश की सबसे पुरानी रजिस्टर्ड गतका खेल संस्था, ‘‘नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया’’ के नेतृत्व अधीन गतका एसोसिएशन पंजाब (रजि.) और इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी (रजि.) द्वारा गुरुद्वारा बाबे के, सेक्टर-53, चंडीगढ़ में विशेष रूप से लड़कियों के लिए तीन दिवसीय गतका सेमिनार-कम-रेफरी कैंप 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर, 2021 तक लगाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान स. हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट अवार्डी ने बताया कि तलवारबाज़ लड़कियों के सामथ्र्य निर्माण और समानता के मौके मुहैया करने के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है, जिससे भविष्य में होने वाले सभी टूर्नामेंटों में लड़कियाँ भी लडक़ों की तरह रैफऱी की भूमिका निभा सकें। उन्होंने बताया कि इस कैंप के दौरान सुबह जल्दी और शाम को ग्राउंड में एसोसिएशन की नई रूल बुक के मुताबिक गतके का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि दिन के समय थ्यूरी क्लासों के दौरान माहिरों द्वारा विशेष लैक्चर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय कैंप में भाग लेने वाली जिन लड़कियों को रैफऱी के तौर पर चुना जाएगा उनको स्मार्ट पहचान कार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा कैंप में भाग लेने वालों को टी-शर्टें और सर्टीफिकेट भी दिए जाएंगे।
गतका प्रमोटर गरेवाल ने कहा कि कैंप में भाग लेने वालीं सभी लड़कियों के लिए सुखदायक और सुरक्षित माहौल में आवास और खाना मुफ़्त मिलेगा। गतका कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए है और 20 साल से अधिक उम्र की इच्छुक तलवारबाज़ लड़कियों या अध्यापिकाओं को 10 सितम्बर तक www.Gatkaa.com/registration-of-players वैबसाईट पर इस लिंक के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
नेशनल गतका ऐसोसीएशन के प्रधान ने हर तरह के शैक्षिक संस्थाओं के प्रमुखों से अपील की है कि वह गतका खेल की प्रफुल्लित, खिलाडिय़ों की बेहतरी और उज्जवल भविष्य को देखते हुए अपनीं संस्थाओं की गतका खेलने वाली लड़कियों/अध्यापिकाओं को उक्त गतका सैमीनार-कम-रैफऱी कैंप में भाग लेने के लिए यह सूचना ज़रूर भिजवा दें।