सीमा पर जवानों को चिट्ठियां पहुंचाएंगे माय एफएम के आरजे

Spread the love

चंडीगढ़, 23 अगस्त। एक खत फौजी के नाम सेंट्रल टाउन की एक पहल 94.3 माय एफएम के साथ डिफेंस रियलेटर ग्रुप ने लोगों की चिट्ठियां सीमा पर लड़ रहे फौजियों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। 15 दिनों से चल रहे इस विशेष अभियान में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं से सीमा पर तैनात फौजियों के लिए खत इकट्ठा किया गया। आज 94.3 माय एफएम के आरजे गोलमाल गगन, आरजे जस्सी, आरजे निक्की, प्रोग्राम हेड सिद्धार्थ, मार्केटिंग हेड चहल सहगल को सेंट्रल टाउन की डायरेक्टर प्रियंका गर्ग एवं पूरी टीम एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा ने पूरी टीम के साथ “एक खत फौजी के नाम” मुहिम से प्राप्त खत सुपुर्द किया।
 प्रियंका गर्ग ने बताया कि उनका जुड़ाव देश के सेना के साथ काफी लंबे समय से रहा है और इस अभियान को भविष्य में भी चलाती रहेंगी। पूर्व वायु सैनिक एवं कारगिल युद्ध में सम्मिलित राकेश शर्मा ने युद्ध के समय को याद कर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं बताया कि जब वह वायु सेना में थे उस समय मोबाइल फोन नहीं था तो चिट्ठी एक माध्यम थी जिससे परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते थे। आज सीमा पर अधिकांश जगह पर मोबाइल नेटवर्क से संपर्क टूटा होता है और आप लोगों के द्वारा भेजा यह खत हमारे वीर सैनिकों का मनोबल ऊंचा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *