एनए कल्चरल सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया रक्क्षाबंधन

Spread the love

चंडीगढ़, 22 अगस्त। एन. ऐ. कल्चरल सोसायटी के सदस्यों ने आपस में मिलकर राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया और सभी ने शपथ ली कि यदि करोना की तीसरी लहर आयी तो जैसे उन्होंने दूसरी लहर के दौरान कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी उसी तरह तीसरी लहर में भी लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे वह अस्पताल, ब्लड, फ़ूड या ऑक्सीजन की मदद थी, जिस किसी ने भी मदद मांगी उसी मदद की गई वहीं मदद आगे भी जूरूरतमंद लोगों को देते रहेंगे।
एन. ऐ. कल्चरल सोसायटी के सदस्यों ने पारम्परिक तरीके से एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार मनाया। खूब खुशी मनाने के साथ साथ सगींत, डांस और मिठाईयों का भी दौर चला। सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार ने सभी भाईयों से कहा कि वो हर औरत की इज्जत करे व जरूरतमंदों की सहायता को त्तपर रहें, हम बहनों के लिए राखी का यही सबसे बड़ा तोहफा है। राखी के पवित्र त्यौहार का सही मतलब यही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *