चंडीगढ़, 21 अगस्त। भारत सरकार ने 13 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के नेहरू युवा केंद्रों द्वारा आज फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र, फतेहाबाद द्वारा भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री वरुण मित्तल द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ दिलाई। नेहरू युवा केंद्र, फतेहाबाद की ओर से युवाओं को फिट रहने के लिए कम से कम 30 मिनट तक शारीरिक गतिविधियां करने हेतु प्रेरित किया गया।
वही नेहरू युवा केंद्र, गुरुग्राम से जुड़े विभिन्न युवा क्लबों के युवाओं, स्वयंसेवकों, एनएसएस, एनसीसी व अन्य सहयोगी संस्थाओ के युवाओं की सहभागिता से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन गुरु द्रोणाचार्य कालेज से नेहरू युवा केंद्र, गुरुग्राम तक किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान हुआ। फिर आमंत्रित अतिथिओ व वक्ताओं ने प्रतिभागियों को आजादी के इतिहास के बारे में अवगत कराते हुए अमर शहीदो को नमन किया। इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में स्वस्थ रहने लिये अपनी जीवन शैली में किसी भी खेल को या फिर शारिरिक गतिविधियों को भी शामिल कर फिटनेस पर भी मार्गदर्शन दिया। इस फिट इंडिया फ्रीडम रन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र, हिसार द्वारा जिला स्तर पर तथा विभिन्न गांवों में फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तर पर नगर निगम आयुक्त श्री अशोक गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर रन की शुरुआत की।