आपसी राजनीति के समुद्र में डूबा कांग्रेस का जहाज: चंदर मुखी

आपसी राजनीति के समुद्र में डूबा कांग्रेस का जहाज: चंदर मुखी
Spread the love

चंडीगढ़, 21 अगस्त। आज सेक्टर 33 में कांग्रेस महिला मोर्चा द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में वीरवार की रैली के दौरान किसान आंदोलन के समर्थक केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे इस बीच एक वीडियो वायरल होने से बवाल हो गया। वीडियो में भाजपा के नेता किसान आंदोलन समर्थक महिला को घेर कर उसके साथ बदसलूकी कर रहे थे इसी के विरोध में आज कांग्रेस महिला मोर्चा ने सेक्टर 33 में प्रदर्शन रखा हुआ था। इससे स्पष्ट हो गया की रीढ़ की हड्डी के बगैर चल रही कांग्रेस पार्टी अपनी दोगली नीति के चलते बिना सोचे समझे किसी भी और झुक सकती है। टिप्पणी करते हुए आप नेता चंद्र मुखी ने बताया कि कुछ दिन पहले मोटर मार्केट में संजय टंडन व मेयर रवि कांत का किसान समर्थकों द्वारा जोरदार विरोध से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था उन्होंने कहा था कि उसने हमारा कोई लेना देना नहीं है; लेकिन आज तस्वीर बिल्कुल उल्टी नजर आ रही थी जब कांग्रेस पार्टी ने महिला के बालों की खिंचाई के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया दरअसल कांग्रेस का नेतृत्व इस वक्त दिशाहीन है वह बनावटी दिखावटी पब्लिसिटी बटोरने के चलते कांग्रेस पार्टी खबरों में बनी रहना चाहती है इसलिए बिना सोचे समझे बिना किसी ठोस नीति के किसी भी मौके पर मगरमच्छ के आंसू बहा कर सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *