6 सितंबर के गर्वनर हाउस के घेराव की तैयारी जोरो पर, यूनियन की मीटिंगे जोरो पर

Spread the love

चंडीगढ़, 21 अगस्त। इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन के आवहांन पर शनिवार को बिजली वर्करों की मीटिंगे इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस बूथ सेक्टर-19, सेक्टर 27, आईटी पार्क, हाई कोर्ट, तथा इलेक्ट्रिकल स्टोर सेक्टर 25 मे हुई।
मीटिंगो को सम्बोधिन करते हुए को-आर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेण्ट एंड एम सी इम्पलाइज एंड वर्करज यूटी चण्डीगढ के महासचिव राकेश कुमार, युनियन के प्रधान किशोरी लाल, महासचिव वरिंदर बिष्ट ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ना तो मुलाजिमों के मसले हल कर रहा है और ना ही बात के लिए तैयार है। हमने बार बार चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को मिलाजिमो के प्रतिनिधियों से बात करने के लिए गुहार लगाई पर उन्होंने मिलने का समय नही दिया, जोकि चिंता का विषय है। प्रशासक के पास मुलाजिमों की दुख तकलीफ सुनने का भी समय नहीं है। अपने पूरे सेवा काल में उन्होंने ना तो मुलाजिमों के प्रमुख मुद्दों को हल किया और ना ही उनको मिलने का समय दिया।
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का डेलिगेशन जब उनको मिलने गया तो सभी लीडरशिप को उठा कर थाने मे बंद कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के अंतरगत काम कर रहे हजारों आउटसोसर्ड वर्करों का ठेकेदारों द्वारा हो रहा आर्थिक शोषण बन्द नहीं हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के सामने प्रशासन कुछ भी करने को असमर्थ हो चुके हैं। ठेकेदार शरेआम वर्करों की रीइंग्सिमेंट के लिए बड़ी रकमें वसूल रहे हैं पर अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाही से कतरा रहे हैं। जब के माननीय एडवाइजर ने सख्त नर्देश निकाल रखे हैं कि ऐसे ठेकेदारों किलाफ त्तरूत कारवाही की जाए। पर चिन्ता का विष्य यह है यह सब चण्डीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। प्रशासन के आदेश भी लागू नहीं हो रहा, हमे आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए ताकि जो गरीब वर्करों का शोषण बंद हो सके, सैकडो खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए, एबोलिश पदों को रिवाईव किया जाए, डीए तुरंत रिलीज किया जाए, पब्लिक सैक्टर को निजी कंपनियों को ना बेचा जाए, मृतक के आश्रितो को नौकरी दी जाए तथा वेतन समय पर ना देने वाले ठेकेदारों के ठेके तुरंत रद्द किए जाए।
उन्होंने आगे घोषणा की जन संगठनों के साझे मंच, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास आर्गेनाइजेशंस के आवाहन पर 6 सितंबर को गवर्नर हाउस के घेराव में बिजली मुलाजिम बड़ी संख्या में शामल होगे।
मीटिंगों को प्रमुख तौर पर वरिन्द्र सिंह बिष्ट, किशोरी लाल, भरत सिंह, जसपाल, दीपक कुमार, नरेश सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह आदि ने संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *