चंडीगढ़, 20 अगस्त। समाजसेवी अनुज कुमार सहगल ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर शिव भोले को किए जाने वाले श्रृंगार स्वरूप लेप में इस्तेमाल किए जाने वाले चंदन एवं मालाबार नीम का पौधा सेक्टर 37 सी में लगाया और भगवान शिवभोले से सभी के मंगल की कामना की।
सहगल ने कहा कि सृष्टि के नियम अनुसार जीवन मरण तो तय है। जो भी इंसान धरती पर आया है वह एक न एक दिन जाएगा भी और जब अंत्येष्टि होती है तो उसमें चंदन की लकड़ी का प्रयोग भी किया जाता है। मेरा आप सब से करबद्ध निवेदन है कि जब भी मेरा यह समय आए तो, एक चंदन का पौधा सेक्टर 36 डी मार्केट में और एक सेक्टर 37 सी मेरे घर के सामने मेरे द्वारा लगाया गया है, तो वह चंदन की लकड़ी आप कृपया वहां से लेकर आए। समस्त देशवासियों से निवेदन है की अपने लिए एक पौधा पेड़ जरूर लगाएं और अपनी सृष्टि/प्रकृति के साथ साथ अपना जीवन सफल बनाएं।
अनुज कुमार सहगल एक समाजसेवी होने के साथ-साथ मार्केट कमेटी सेक्टर 36 के अध्यक्ष, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सह सचिव और विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के प्रिंट मीडिया प्रमुख के नाते अपनी सेवाएं समाज को दे रहे हैं।