चंडीगढ़, 20 अगस्त। सेक्टर 26 बापू धाम पुलिस चौकी में रक्षाबंधन पर्व विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति – दुर्गा वाहिनी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया गया। इसमें मातृशक्ति की सभी बहनों ने चंडीगढ़ के पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधे और उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और समस्त संगठन की तरफ से श्री राम जी से प्रार्थना की, कि करोना वैश्विक महामारी भारत से शीघ्र खत्म हो।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से मातृशक्ति विभाग संयोजिका रेनू रोहिल्ला, मातृशक्ति सह संयोजिका गीता शर्मा, आशु, सिमरन ,मुस्कान, नीलम, तमन्ना, रेनू, ओमवती, सुमन, रेखा, आदि बहनें उपस्थित रहीं।