चंडीगढ़, 20 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने कई वर्षों से लंबित पड़ी मांगों को लेकर भारत सरकार के खिलाफ भेदभाव को लेकर काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट किया।
यूनियन के महासचिव अमित कुमार द्वारा बताया गया कि मौजूदा स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग द्वारा कर्मचारियों की मांगो को महत्व देते हुए भारत सरकार तक हमारी मांग पहुंचा दी है परंतु भारत सरकार की तरफ से विलंब किया जा रहा है। यूनियन लगातार पिछले कई वर्षों से भारत सरकार से एक सम्मानजनक वेतन को लेकर मांग करती आ रही है परंतु आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई ।
रोष प्रदर्शन में जी.एम.एस.एच 16, सिविल अस्पताल-22, 45, मनीमाजरा और स्वास्थ्य विभाग के अधीन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/ डिस्पेंसरी में कार्यरत एन.एच.एम कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर ड्यूटी किया। यह रोष प्रदर्शन अगले 2 दिन और चलेगा। अगर कर्मचारियों की मांगे ना मानी गई तो सोमवार से सभी कर्मचारी काम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे ।
यूनियन द्वारा मनसुख मंडवीय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से भेज दी गई है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ के महासचिव अमित कुमार ने दी।