चंडीगढ़, 18 अगस्त। आरोग्य भारती जीरकपुर द्वारा उत्तरी क्षेत्र की महिला प्रमुख मनिंदरजीत कौर के नेतृत्व में जीरकपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरोग्य भारती जीरकपुर के संयोजक डाक्टर राजेश चौड़ा ने बताया है कि आरोग्य भारती द्वारा जीरकपुर नगर में पर्यावरण माह के तहत विभिन्न हिस्सों में औषधीय पौधों का रोपण एवं वितरण किया जा रहा है। मौजूदा समय तक जीरकपुर नगर में करीब 200 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण एवं रोपण किया जा चुका है। आज के कार्यक्रम में भी बलटाना क्षेत्र में पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज सरदार जसनप्रीत सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच पंजाब प्रान्त के युवा विभाग की सचिव एडवोकेट चारु ढींगरा, प्रशिद्ध योगाचार्य सुश्री कृष्णा, भारत विकास परिषद जीरकपुर नगर के उपाध्यक्ष जगदीश मिनोचा, मधु मिनोचा, समाजसेविका चिलप्पा एवं गौ सेवा समिति के अध्यक्ष हंसराज शर्मा आदि उपस्थित रहे।