चंडीगढ़, 18 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री सुरेश कुमार राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत सरकार अफगानिस्तान में फसे हिंदुओं को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए उचित क़दम उठाये और स्वदेश लाकर उन हिन्दु परिबारो के जीवन यापन की पूरी व्यवस्था करे। इसके साथ उन्होंने मांग करते हुए कहा कि काबुल में रत्ननाथ मंदिर के पुजारी राजेश कुमार शर्मा जो कि अपने धर्म और संस्कृति के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार हैं उनको भी भारत सरकार लाने की व्यवस्था करे और काबुल में बने रत्ननाथ मंदिर की तर्ज़ पर भारत वर्ष में भी वैसा मंदिर स्थापित किया जाए ताकि पंडित राजेश कुमार शर्मा अपने पूर्वजों की भांति रत्ननाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सके।