चंडीगढ़, 18 अगस्त। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा को 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनर्नियुक्ति के संबंध में मिला। चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने यूनियन को जानकारी देते हुए कहा कि सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनः नियुक्ति को मंजूरी दे दी हैं तथा एस ई इलेक्ट्रिकल को टैंडर लगाने का आदेश भी दे दिए गए हैं।
यूनियन का कहना है कि इलेक्ट्रिकल सर्किल के अंतर्गत काम कर रहे 327 आउट सोर्सेड वर्करों का टेंडर 30 जून को खत्म हो चुका था और इनकी पुनर्नियुक्ती का मसला लटका हुआ था। यूनियन लगातार रैली प्रदर्शन कर रही थी और अब 24 अगस्त को यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने पुतला फूंक प्रदर्शन करने का प्रशासन को नोटिस दिया था किंतु प्रशासन ने 13.8.2021 को 327 वर्करों की पुनर्नियुक्ति की मंजूरी दे दी तथा टेंडर लगाने का आदेश भी दे दिया है।
इस लिए आज इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की कार्यकारिणी ने सेक्रेटरी इंजीनियरिंग विजय के जादे का धन्यवाद करते हुए 24 अगस्त के प्रदर्शन को वापिस ले लिया है।
आज की मीटिंग में कोआर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के प्रधान, किशोरी लाल, जनरल सेक्रेटरी वरिंदर बिष्ट, यशपाल शर्मा, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, सीता राम, जसपाल सिंह, दीपक कुमार, चरणजीत सिंह प्रमुख तौर पर शामिल रहें।