चंडीगढ़, 17 अगस्त। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर जिलाध्यक्ष डॉ. नरेश पंचाल की अध्यक्षता एवं मंडल नंबर 22 के सहयोग से सेक्टर 32 सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीजेपी मंडल न: 22 के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद उपस्थित रहे और उनके द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर विशेष रूप सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष और उनके सहयोगी पार्षद एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, पार्षद भरत कुमार, जिला के सभी पदाधिकारी, मंडल नंबर 22 के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और सीनियर कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
दीपक शर्मा ने सेक्टर 32 के स्थानीय लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शपथ दिलाई कि हम सब अपने घर के साथ-साथ सेक्टर में भी साफ सफाई का ध्यान रखेंगे और अपने सेक्टर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग देंगे।