चंडीगढ़, 16 अगस्त। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सेक्टर 46 चंडीगढ़ में होनहार बच्चों ने करोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अपने घर में ही स्वतंत्रता दिवस मनाया। घर पर ही बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद और साथ से बच्चों ने यह साबित कर दिया कि हमें खुशी मनाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
छोटे छोटे बच्चों ने खुद अपने हाथों से घर सजाया और तिरंगा फहराया। इसमें मुख्य अतिथि अपने घर की सबसे वृद्ध महिला आशा और कांति देवी रही। ये अनोखा प्रयास किया सेक्टर 46 में रहने वाले अर्नव कुमार दास और आर्यन कुमार दास, बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, कविता गायन किया और बड़ों ने भी इसमें उनका साथ दिया। हमें गर्व है कि हमारे देश का भविष्य आने वाली पीढ़ी अपने संस्कारों और देश के प्रति समर्पण की भावना से ओत-प्रोत है। आज के कार्यक्रम में अर्नव कुमार दास, आर्यन कुमार दास, चिंकी, हर्षित, सहज, दिव्यांशी,आरव, रीयांश, इशिका और मेघा ने हिस्सा लिया। वहीं आशा देवी, कांति देवी, गीता, मंजू, पूनम कोठारी तथा धीरज कुमार दास ने इन बच्चों की हौसला -अफजाई करते हुए कहा कि ये त्यौहार हर नागरिक के लिए देशप्रेम का प्रतीक है और हमें गर्व है कि हमारे बच्चे देश के जवानों को अपना हीरो मानते हैं।