चंडीगढ़, 16 अगस्त। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस के कर्मचारी जो करोना काल में लगातार अपनी ड्यूटीओं पर डटे रहे और लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटे उन्हें अखिल भारतीय मजदूर यूनियन और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल( यू.के) के उप प्रधान एडवोकेट अश्वनी भगानिया ने तुलसी के प्लांट देकर सम्मानित किया और उसके साथ ही आजादी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के पंजाब प्रधान होने के नाते मजदूरों के साथ मिठाइयां बांटकर मनाया आजादी दिवस। उन्होंने यह दो मुखी अभियान अपनी अखिल भारतीय मजदूर यूनियन और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल( यू.के) की शाखाओं द्वारा चलाया और यह अभियान फकीरचंद सहोता और वीर सिंह धीगान के आदेशानुसार चलाया गया। इस अभियान में उनका सहयोग जागीर सिंह, रमेश कुमार सरपंच, बिट्टू सहोता, विक्टर सिद्धू, संजीव, चरणजीत सिंह, विकास सिंह, गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, मेजर सिंह, दीपक, रविंद्र सिंह सभी साथियों के सहयोग से यह दो मुखी अभियान पूरा किया।