माता शीतला दरवार की विधिवत पूजा कर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई

Spread the love

चंडीगढ़, 16 अगस्त। श्री बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 चंडीगढ़ विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ के पश्चात शीतला माता, माता की पिंडी, हनुमानजी, भेरो बाबा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के पुजारियों द्वारा एवं मंदिर परम सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के सानिध्य महर्षि बाल्मीकि शक्तिपीठ सेक्टर 24 में स्थापितकी गई।
मंदिर के प्रधान हाकम सरहदी ने बताया कि माता की पिंडी स्वयं भू प्रकट इसी स्थान से हुई थी। उनकी पूजा अर्चना शक्ति पीठ के अनुसार ही होगी। इस अवसर पर सुबह हवन यज्ञ मुख्यातिथि सतिंदर कौर एमडी सेटको लाइफ साइंस मोहाली ओर भारत विकास परिषद से निर्मल अग्रवाल, राखी शर्मा, परमजीत तेजी, सरला चावला, कांता जैन, नीलम मकोल, निशा, सुमन, वीनू सरदाना के साथ बाल्मीकि मंदिर कमेटी के प्रधान हाकम सरहदी मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल ओर रमेश गर्ग परिवार सहित हवन यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर के पंडितों द्वारा सम्पूर्ण हुआ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद महिला प्रमुख निर्मला अग्रवाल एवं सदस्यों के साथ भजनों का ऐसा समा बांधा कि भक्त भावविभोर हो गए। जय जगदम्बे जय जगदम्बे के भजनों एवं संकट हरनेबाले को हनुमान कहते हैं, ओ अंजनी के लाला आदि भजनों पे भक्तों ने झूम झूम कर अपना भक्ति भाव प्रकट किया। कीर्तन के पश्चात महाराज द्वारा प्रवचन हुए प्रवचन उपरांत भोग का प्रसाद बांटा गया एवं खीर पूड़े का प्रसाद वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर हिन्दू पर्व महासभा के उपप्रधान प्रेम शमी, सनातनधर्म मंदिर सेक्टर 37 के प्रधान रामधन अग्रवाल, कूर्नल धर्मबीर विश्व हिंदू परिषद पंजाब, भारत विकास परिषद, सतिन्दर सिंह हरियावल पंजाब एवं शांति दास डॉ अम्बेडकर कौंसल, मदन लाल बोहत महासचिव महर्षि वाल्मीकि भवन कमेटी, नवदीप सिंह जर्नल सेक्टरी यूथ कांग्रेस, अश्वनी भगनिया एडवोकेट, गणमान्य व्यक्तियों की ओर से भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान मंदिर के पंडित विनोद, पंडित युगेश, अजेय,समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *