चंडीगढ़, 16 अगस्त। पवित्र श्रावण मास के आज अंतिम सोमवार को शहर के तमाम मंदिरों में महादेव शिवजी की पूजा करने वालों का तांता लगा रहाI इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ा कर पूजा अर्चना कीI शहर की विभिन्न मंदिर कमेटियों की ओर से मंदिरों में स्थापित शिवालयों को बड़े ही श्रद्धा भाव से सजाया गया थाI सेक्टर 46 की श्री सनातन धर्म मंदिर में आज सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई और मंदिर कमेटी की ओर से खीर पुए का लंगर भी लगाया गया।
कमेटी के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने बताया कि पवित्र श्रावण मास को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में पूरे माह रोजाना महिला संगीत संकीर्तन मंडल की ओर से विशेष भजन संध्या आयोजित की गई। इस दौरान प्रत्येक सोमवार को भी खीर और मालपुए का लंगर भी लगाया गयाI जितेंद्र भाटिया ने आगे बताया कि मंदिर कमेटी ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई को लेकर वित्तीय सहायता का प्रबंध करने का फैसला किया है I जितेंद्र भाटिया ने आगे बताया कि इसके तहत मंदिर कमेटी जरूरतमंद बच्चों की फीस से लेकर स्टेशनरी और किताबे आदि के लिए वित्तीय सहायता देगीI उन्होंने बताया कि इसके लिए मंदिर कमेटी से संपर्क किया जा सकता है।