प्रिंसिपल डॉ. सपना नंदा को राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने किया सम्मानित

Spread the love

चंडीगढ़, 16 अगस्त। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ चंडीगढ़ की प्रिंसिपल डॉक्टर सपना नंदा को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। डॉक्टर नंदा की कई क्षेत्रों में अपनी पहचान है। छात्रों, कर्मचारियों और योग के प्रति इच्छुक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉक्टर नंदा ने 2020 में एक वार्षिक कॉलेज पत्रिका “कलश” को लांच किया और इसके अलावा एक अर्धवार्षिक न्यूजलैटर “योग वृत्तांत को भी लांच किया।
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने एक ऑनलाइन जर्नल “द यौगिक इनसाइट को भी” लॉन्च किया। पर्यावरण के प्रति छात्रों और शिक्षकों को जागरूक बनाने के लिए उन्होंने कॉलेज में योग इको क्लब की भी शुरुआत की।
इसके अलावा, क्लीन एंड ग्रीन कैंपेन के तहत उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अपनी तरह के पहले प्रोजेक्ट को भी कालेज में उद्घाटन किया।  इसके अलावा उन्होंने  मैनेजमेंट ऑफ कोरोना वायरस थ्रू यौगिक प्रेक्टिसेज, एन अवेयरनेस असेसमेंट स्टडी, साइको सोशल हेल्थ एंड एफेक्टेड वाई कोविड 19 पेंडेमिक ए सर्वे व कई अन्य रिसर्च पेपर्स को भी उन्होंने जर्नल्स में प्रकाशित किया है। डॉक्टर नंदा ने इसके अलावा एक किताब इवैल्यूशन एंड मैनेजमेंट ऑफ हाई रिस्क प्रेगनेंसी इमर्जिंग रिसर्च एंड अपॉर्चुनिटी को भी लिखा है। लोगों के फायदे के लिए उन्होंने 120 से भी ज्यादा वीडियो यू ट्यूब व फेसबुक पर अपलोड किए हैं।
मिनिस्ट्री आफ आयुर्वेद, योगा, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा, सोवा रिगपा व होम्योपैथी ( आयुष) के साथ मिलकर उन्होंने सातवें इंटरनेशनल योगा डे का भी वर्चुअली आयोजन किया। कोविड 19 के चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद उन्होंने इस तरह की पहल की हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज के कल्याण का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *