चंडीगढ़, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हल्लोमाजरा गांव वासियों ने चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के नेक कार्य को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने गांव वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव वालों ने जितना मान सम्मान दिया है वह उनके लिए बड़े की गर्व की बात है। रमेश शर्मा ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में भी लोग इसी तरह बढ़ चढ़ का हिस्सा ले और उनकी पार्टी के लोगों को भारी बहुमत से जीतवाएं।
इस दौरान गांव के सभी सम्मानित गांववासियों ने झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें ज्वाला सिंह, गुरु चरण सिंह कालाजी, प्रकट सिंह काला, सिता राम, चरंगी लाल, पूर्व सरपंच दिनेश झा, गुरमुख सिंह, हरि, विशेश्वर प्रसाद, भगत, नरेन्द्र राजभर, मुकेश सिंह, उमेश कुशवाहा, मोहन गुप्ता, विकास सिंह, अरविंद सिंह, राकेश विंग, मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह, गोरख सिंह, प्रमोद सिंह, सरोज शर्मा, मनोहर शर्मा, मालती देवी, श्यामा देवी, लक्ष्मी सिंह, काजल शर्मा, सोनाली शर्मा, गितीका शर्मा, पम्मी सिंह आदि इस शुभ अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।