चंडीगढ़, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ सेक्टर 38 में स्थानीय निवासियों द्वारा एक दूसरे को मिठाईयां, बाटकर और शुभकामनाएं देकर आजादी के जश्न को मनाया गया।
राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं अखिल भारतीय परिवार पार्टी पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी दीपांशु शर्मा के नेतृत्व में सभी लोगों ने भारतियता की शपथ ली, की हम किसी भी भारतीय के साथ जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेंगे। हम भारत के संविधान का सम्मान करेंगे, और अपनी एकता और अखंडता को हमेशा बनाये रखेगे। उन्होंने बताया कि आजादी के जश्न को हम सबको मिलकर मनना चाहिए। आज के दिन हमे धर्म, जाती,और पार्टी से ऊपर उठकर भाईचारे के साथ आजादी के राष्ट्रीय पर्व को मनाना चाहिए, हमारी एकता ही हमे विश्व मे सर्वश्रेष्ठ बनाती है और हर भारतीय को एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनाने में निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर संजय गुप्ता, समीर, करिश्मा, किरण, विमल, वैभवी, रत्न, लविश, सुधीर, मंजू आदि मौजूद रहे।