चंडीगढ़, 15 अगस्त। प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ के सदस्यों ने रविवार 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में होटल ओएस्टर सेक्टर-17 चंडीगढ़ के सामने एकत्रित हुए। हाथों में तिरंगा लिए सदस्य ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस प्रतिष्ठित दिवस पर चेयरमैन जेडी गुप्ता, अध्यक्ष कमलजीत सिंह और प्रॉपर्टी फेडरेशन के सदस्यों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को याद किया।
इस विशेष अवसर पर प्रमुख सदस्य एस/ तरनिंदर सिंह (बनी), विजय भसीन, संजय जैन, नरिंदर सिंह, एसए खान, नरेश बंसल, अमित जैन, जसपाल सिंह, राजन महाजन, महेश चुग, धीरज कुमार, मनु बेदी, पीके ग्रोवर, रवि गर्ग, राजेश बेदी, रविंदर नाथ, प्रमोद छाबड़ा और अन्य मौजूद रहें।