चंडीगढ़, 15 अगस्त। सेक्टर 46 निवासी कक्षा 3 इन्फेंट जीसस कन्वेंट स्कूल मोहाली में पढ़ने वाले मास्टर विवेक कुलड़िया ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पीठ पर तिरंगे व टोक्यो 2020 गोल्ड मेडल का कला के माध्यम से ‘नेशन फर्स्ट एंड नेशन ऑलवेज फर्स्ट’ के स्लोगन के साथ स्वतंत्रता पर्व मनाया। विवेक का कहना है कि हर बच्चे में राष्ट्र की भावना होनी बहुत जरूरी है क्योंकि राष्ट्र है तो बच्चों का भविष्य है। विवेक ने तीनों सेना के जवानों एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज देश की जनता इन जवानों के बलिदान के कारण ही अपने घरों में चैन से सो रहे है इसलिए हमें इनका हमेशा सम्मान करना चाहिए।