अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन ने आयोजित किया तीज महोत्सव

Spread the love

चंडीगढ़, 14 अगस्त। अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की चंडीगढ़ इकाई ने अपनी अध्यक्षा डॉक्टर शीनू अग्रवाल की अगुवाई में शनिवार को तीज महोत्सव का आयोजन किया। मनीमाजरा स्थित कलाग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी की लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप मे आये हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी अंजु गोयल एवं रंजू प्रसाद (IPOS) मुख्य पोस्टमास्टर ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन देश की धरोहर संजोये रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं जिससे की आने वाली पीढ़ियां भी देश की संस्कृति पर गौरवान्वित हो सके। करीब तीन घंटे चले इस प्रोग्राम के बीच कल्चर परफॉर्मेंस, तंबोला, गेम्स, ओपन फ्लोर डिस्क और रिफ्रेशमेंट सत्र आयोजित किये गये।
इस अवसर पर मौजूद अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष आनन्द सिंगला और महामंत्री प्रदीप बंसल ने अपने सदस्यों को एक सूत्र में पिरोए रखने के लिये निकट भविष्य ऐसे मिलन समारोह के आयोजन पर बल दिया। महिला सम्मेलन की महासचिव पूजा मित्तल ,संगठन सचिव शालिनी गोयल, इशु बंसल, बबिता बंसल, सुशील अग्रवाल व सुनील गोयल ने इस कार्यक्रम को करने में विशेष भूमिका निभाई व आये हुए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *