चंडीगढ़, 14 अगस्त। पांचवी कक्षा की छात्रा हिरण्या कौशिक ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘हम सब हैं एक’ रचना से सबको आकर्षित किया है। डॉ विनोद शर्मा द्वारा रचित इस कविता की मनमोहक प्रस्तुति से हिरण्या कौशिक ने सबका मन मोहा लिया है। जब डॉ विनोद शर्मा ने इस सुंदर प्रस्तुति को देखा तो वे भी मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने हाल ही में प्रकाशित काव्य संग्रह “बढ़ते कदम” भेंट करके सम्मानित किया। इससे पूर्व भी फैंसी ड्रेस, भाषण, निबंध, कवितोच्चारण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई इनाम जीत चुकी हैं। वह पिछले वर्ष राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त पर पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान हासिल कर चुकी है। डॉ विनोद शर्मा ने खुशी जताते हुए हिरण्या कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।