चंडीगढ़, 13 अगस्त। सफाई कर्मचारी यूनियन जीएमसीएच -32 के चेयरमैन ओम कैलाश की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डायरैक्टर जसविंदर कौर से सफाई कर्मचारियों को 15 अगस्त तक सैलरी न मिलने के मुद्दे पर मिला।
जीएमसीएच 32 अस्पताल प्रशासन ने हरेक 25 तारीख से 25 तारीख तक हाजिरी जमा करने का नियम बनाकर चंडीगढ़ प्रशासन के 10 तारीख तक आउटसोर्स कर्मचारियों को सैलरी देने के नियम की पालना करने का प्रयास किया था। पर यह प्रयास अब प्रशासन की अकाउंट ब्रांच की विफलता के कारण असफल होता दिख रहा है। अभी तक कई सफाई कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पाई व 15, अगस्त के आजादी के पर्व पर भी इन वर्कर्स को सैलरी नहीं मिल पाई व वर्कर्स बहुत परेशान हैं।
डायरैक्टर जसविंदर कौर ने युनियन को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन वर्कर्स को सैलरी दिलवाई जाएगी। सफाई कर्मचारी यूनियन ने अस्पताल प्रशासन के इस नए प्रयास का विरोध करते हुए मांग की कि 31 तारीख तक ही हाजिरी के साथ बिल जमा करवाकर उन्हें महीने के पहले हफ्ते ही सैलरी दिलवाई जाए।
जी.एम.सी.एच 32 में सफाई कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिली सैलरी, डायरेक्टर ने दिया आश्वासन
