चंडीगढ़, 13 अगस्त। चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता राजकुमार जालान ने बताया आज की दलित समाज के प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को पत्र लिखकर चंडीगढ़ पीजीआई में 3 सफाई कर्मचारियों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पत्र लिखने के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद विषय है आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर, सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम के अध्यक्ष श्याम लाल घावरी, सविता खैरवाल कनविनर सफाई कर्मचारी आंदोलन ने कहा की चंडीगढ़ जैसे शहर में दलितों के साथ ऐसा व्यवहार होना यह दर्शाता है कि आजादी के 75 साल होने पर भी आज दलितों की दशा दयनीय है और उनको अन्य नागरिकों के बराबर दर्जा नहीं दिया जाता।