चंडीगढ़, 13 अगस्त। परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण चंडीगढ़ में पार्किंग में पर्चिये काटने के लिए दिहाड़ी पर काम करने को मज़बूर विभिन स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर की प्लेयर रही ऋतू की सहायता के कईं लोग और संस्थाए आगे आ रही है। चंडीगढ़ के मेयर के बाद अब यहां सेक्टर 22 स्थति भारतीय स्टेट बैंक का स्टाफ भी ऋतू की मदद के लिए आगे आया है। बैंक की ओर से ब्रांच में स्वतंत्रता दिवस को लेकर किये गए एक प्रोग्राम में ऋतू को ट्रेक सूट और अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया।
बैंक की सेक्टर 22 डी शाखा की मुख्य प्रबंधक तन्वी अग्रवाल और बैंक के सीनियर ग्राहकों की ओर से ऋतू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बॉक्सिंग प्लेयर ऋतू ने बैंक का उनको दिए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया। ऋतू ने बताया कि वह अपने परिवार की मज़बूरी के आगे अपनी प्रतिभा को एक तरह से दफन कर चुकी थी और अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिहाड़ी पर नौकरी कर रही थी। ऋतू ने भरी आँखों से कहा कि उसे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि एक दिन उसकी प्रतिभा को इतनी पहचान मिलेगी और शहर वासी इस तरह से उसकी मदद के लिए आगे आएंगे।
ऋतू ने इस मदद के लिए एसबीआई का तहदिल से धन्यवाद किया और खेल के क्षेत्र में अपने शहर और देश का बतौर प्लेयर पूरी दुनिया में नाम रोशन करने का वायदा किया। उसने बताया की वह आने वाले सोनवार से फिर से अपनी बॉक्सिंग की प्रेक्टिस शुरू कर रही है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक तन्वी अग्रवाल ने ऋतू के जज़्बे की सराहना की और उसके उजलव भविष्य के लिए अपनी शुभ कामनाये दी। बैंक के स्टाफ ने देश की आजादी की वर्षगांठ को लेकर देशभक्ति के गीत भी गए और ऋतू के साथ सेल्फी का दौर भी चला।