चंडीगढ़, 13 अगस्त। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष सुभाष चावला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की हुई बैठक में नगर निगम चुनावों की तैयारी हेतु शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों व महासचिवों को वार्डों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हर प्रभारी को दो-दो वार्ड की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सभी प्रभारियों को कहा गया है कि वह हर वार्ड में जिलाध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात करके उनके साथ मीटिंग कर और आने वाले नगर निगम चुनावों के में अपना प्रभाव क्षेत्र के बूथ लेवल की कमेटियों को मजबूत करें एवं चुनाव में संभावित उम्मीदवारों का पैनल की लिस्ट तैयार करें और 1 अक्टूबर 2021 तक पार्टी कार्यालय में पैनल की लिस्ट जमा करें।
पार्टी अध्यक्ष के आदेश अनुसार सभी प्रभारी अपने-अपने परिवार क्षेत्र में बुद्धिजीवी, वेलफेयर एसोसिएशन मार्केटो एवं अन्य मुख्य नागरिकों से मुलाकात कर करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम में विफलताओं की विस्तार जानकारी दें। क्षेत्र की समस्याओं की सूची तैयार करें और स्थानीय पदाधिकारियों के निवासियों से सलाह कर पार्टी के समक्ष उम्मीदवारों का नाम पैनल में शामिल करें। प्रदेश अध्यक्ष ने निम्नलिखित पदाधिकारियों को इन वार्डों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पवन शर्मा को वार्ड नंबर 28 /29, भूपेंद्र सिंह बढहेडी वार्ड नंबर 1 और 4, देवेंद्र सिंह बबला वार्ड नंबर 3,और 22 ,हाफिज अनवर उल हक वार्ड नंबर 25 और 26 ,हरफूल कल्याण वार्ड नंबर 2 और 12 ,जितेंद्र भाटिया वार्ड नंबर 30 और 32 ,जगदीश सिंह कंग वार्ड नंबर 20 और21 जागीर सिंह वार्ड नंबर 11और13 ,हरमिंदर सिंह लक्की वार्ड नंबर 17 और 24, मीनाक्षी चौधरी वार्ड नंबर 18 /34, शशि शंकर तिवारी वार्ड नंबर 15और 31 ,गुरबख्श रावत वार्ड नंबर 9 और 35 ,विनोद शर्मा वार्ड नंबर 19 और 33 ,गुरप्रीत सिंह गाबी वार्ड नंबर 5 और 7 , हरमेल केसरी केसरी वार्ड नंबर 8 और 14 , लव कुमार वार्ड नंबर 6 प्रदेश अध्यक्ष के साथ अतिरिक्त कार्य एवं अच्छेलाल बोर्ड को ऑफिस इंचार्ज। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अच्छे लाल गौड़ ने दी।