चंडीगढ़, 12 अगस्त। चंडीगढ़ कांग्रेस को आज बड़ा झटका देते हुए हाल में ही हुए युवा कांग्रेस के चुनाव में जीते मननदीप भारद्वाज ने अपने साथी अक्षित सूद, रश्मि, नवीन, नमिता, रितेश, जसमीत सहित कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पद इस्तीफा देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस अध्य्क्ष सोनिया गांधी व युथ कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्य्क्ष श्रीनिवासन को अपना इस्तीफा भेज पत्र भेजा है।
जारी एक बयान में मननदीप ने कहा कि वह 10 वर्ष से कांग्रेस से जुड़े रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष व मेयर रहें प्रदीप छाबड़ा को जिनके नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए और उनकी प्रेरणा के कारण हमने कांग्रेस की विचारधारा को अपनाया, आज कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला जो पवन बंसल के इशारों पर जिंदगी के 35 साल कांग्रेस में लगाने वाले पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के साथ ऐसा बर्ताव कर सकती है। तो भविष्य में हमारा क्या हश्र होगा इसलिए हम कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे है। हमारा सभी का इस्तीफा मंजूर किया जाए।