चण्डीगढ़, 12 अगस्त। समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ द्वारा गाँव हल्लोमाजरा व रायपुर खुर्द में शिविर लगाकर यहां की महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया। संस्था की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि असुरक्षित तरीके से नवजात शिशुओं को स्तनपान करने से शिशु के साथ-साथ माँ के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। स्तनपान सप्ताह के तहत लगाए गए इन शिविरों में चार बैचेज़ में लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर समाजसेवी प्रोफेसर सर्जरी डॉक्टर (कर्नल) आरके शर्मा एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।