मनीमाजरा, 12 अगस्त। चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के जिला मनीमाजरा के अध्यक्ष रामेश्वर गिरी ने अपने जिले में पार्टी को मजबूत बनाने हेतु जन संपर्क अभियान की शुरुआत की जिसके तहत वे आज सर्वप्रथम ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज नागपाल, जो कांग्रेस के मनीमाजरा जिले के अंतर्गत आते मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स के निवासी भी हैं, से मिले व हार पहना कर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं एवं अगले नगर निगम चुनावों में पार्टी की रणनीति के बारे में भी चर्चा की। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन स. एसएस परवाना, स. शाम सिंह व बुआ सिंह आदि भी गिरी के साथ थे। इस अवसर पर ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के मीडिया इंचार्ज-कम-वाईस प्रेजिडेंट प्रकाश सैनी व उपाध्यक्ष सतीश कुमार कक्कड़, रचित नागपाल आदि भी यहां मौजूद रहे।