56 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए रक्तदान

Spread the love

चंडीगढ़, 12 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर व कोरोना महामारी, गर्मी के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों में चंडीगढ़ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने सहयोग किया। दोनों शिविरों में 56 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। शिविरों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला कैंप मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मार्केट के प्रेसीडेंट सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर में 21 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉ श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया।
दूसरा कैंप पासपोर्ट ऑफिस के पास सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में लगाया गया। इस शिविर में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इसके साथ ही एक्सकेल ईएनटी सेंटर, वीआईपी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर लवकेश मित्तल द्वारा निशुल्क कान, नाक व गले का चेकअप कैम्प भी लगाया गया। इसमें 20 लोगों की जांच की गई व जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाईयां भी मौके पर दी गई।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वरिंदर गाँधी, विकास कालिया, शत्रुघ्न कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। शिविरों में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *