चंडीगढ़, 11 अगस्त। सीटीयू वर्कर यूनियन के डेलिगेशन ने बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व चण्डीगढ बीजेपी के पूर्व प्रधान संजय टंडन से मुलाकात की और सीटीयू के लिए 41 बसें खरीदने के प्रपोजल को सिरे चढवाने के लिए विशेष अनुरोध किया। संजय टंडन को मामले के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उनको बताया गया कि इसमें चण्डीगढ के आम लोगों का ही हित है और सीटीयू के बेड़े में नई बसें आने से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस पर टंडन साहब ने प्रशासन से बात करके मामला जल्द हल करने का आश्वासन दिया। डेलिगेशन में चण्डीगढ की पार्षद हीरा नेगी, डॉक्टर धर्मेन्द्र, जसवन्त सिंह जस्सा, सतिंदर सिंह, संजय ठाकुर, चरणजीत सिंह ढीन्ढसा, धर्मेन्द्र राही और तेजवीर सिंह शामिल थे।