चंडीगढ़, 11 अगस्त। इनरव्हील क्लब चंडीगढ सिटी ब्यूटीफुल (आईडब्लयूसी जिला: 308) द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार के अवसर पर जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर की गाइडलाइन अनुसार सुबह जरूरत मंदो को फ़ूड के पकेट्स जरनल हॉस्पिटल सेक्टर 16 के बाहर रेडक्रॉस द्वारा निर्मित भोजन को वितरण कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्य उषा शर्मा, अनीता मिडा, निशा, सरबानी दत्ता, रीनू मेहंदीरत्ता, शेरवानी दत्ता, सुखप्रीत, इंदु सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्लब वाईस प्रेसिडेंट अनिता मिडा ने बताया कि हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार क्लब की ओर से मनाया जाता है। ये दिन महादेव और माता पार्वती को समर्पित होता है। मान्यता है कि इसी दिन महादेव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें विवाह के लिए हां कहा था इसलिए इस दिन को भोलेनाथ और माता पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है और सुहागिन महिलाओं और कन्याओं के लिए काफी शुभ कहा जाता है। हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और महादेव का पूजन करने से विवाहित स्त्री का वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है और कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस बार क्लब की ओर से हरियाली तीज 11 अगस्त बुधवार के दिन मनाई गई क्लब की सभी सदस्यों ने पूर्ण शिंगार, रंग बिरंगी ड्रेसस के साथ झूला झूल कर कर ओर डी जे पर नृत्य और गिद्दा भंगड़ा डाल कर ओर विभिन प्रकार की मिठाई बांट कर धूमधाम से श्रद्धा पूरण मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से सभी सदस्यों को पौधे भी वितरित किये गए।