चंडीगढ़, 11 अगस्त। चंडीगढ़ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(कार्यालय-1) द्वारा केंद्रीय सरकारी कार्यालयों उपक्रमों एवं निगमों इत्यादि में राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन माध्यम से वर्ष 2021-22 की प्रथम छमाही बैठक का दिनांक 11.08.2021 को आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, चंडीगढ़ ने की। इस अवसर पर राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उप निदेशक (कार्यान्वयन) कुमार पाल शर्मा भी ऑनलाइन जुड़े रहे। बैठक में चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों/निगमों, बोर्डों एवं उपक्रमों के लगभग 97 कार्यालयाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग की समीक्षा की गई तथा केंद्रीय सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए रखे गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सूचित किया गया कि चण्डीगढ़ स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों एवं निगमों के कार्मिकों के लिए इस वर्ष भी समिति द्वारा हिंदी निबंध, हिंदी शब्द ज्ञान, कंप्यूटर पर हिंदी टाइप, स्व-रचित हिंदी काव्य पाठ तथा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण इत्यादि हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समिति, राजभाषा अधिकारियों के लिए सेमिनार, अनुवादकों के लिए कार्यशाला तथा कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन भी करेगी। विज्ञान के क्षेत्र में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी में वैज्ञानिक सेमिनार तथा वैज्ञानिक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। हिंदी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए समिति के सदस्य कार्यालयों में कार्यरत हिंदी लेखकों तथा कार्यालयों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं के लिए पत्रिका प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्णय लिया। समिति द्वारा कोरोना की स्थिति को देखते हुए वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करने का प्रयास भी किया जाएगा। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के अतिरिक्त समिति उन कार्यालय प्रमुखों को भी सम्मानित करेगी जिनके कार्यालयों में राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्रीकृष्ण ने कहा कि वैसे तो यह बैठक आमने-सामने होनी चाहिए तभी अच्छा लगता है परंतु कोरोना के कारण इसका आयोजन ऑनलाइन किया गया। आज की इस बैठक में 72 सदस्य कार्यालयों की रिपोर्ट समीक्षा की गई। मुझे बहुत खुशी है कि सभी कार्यालयों में अच्छा कार्य हो रहा है। धारा 3(3) का कड़ाई से पालन किया जाए। 15 अगस्त के अवसर पर सभी कार्यालयों में आयोजन होंगे। सभी से अनुरोध है कि इस अवसर पर अपना संबोधन हिंदी में ही दें। माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार स्वतंत्रता का 75वां वर्ष हम सब अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसके सभी कार्यक्रम आप हिंदी में ही आयोजित करें। ऐसा करके आप हिंदी के संवर्धन में भी योगदान देंगे।